Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
AK-47 वाली भतीजी सिपाही चाचा के साथ मिलकर ऐसे बिछाती थी हनीट्रैप का जाल, होटल में शिकार फंसाने के लिए ऐसे बनती थी रणनीति

Kanpur: AK-47 वाली भतीजी सिपाही चाचा के साथ मिलकर ऐसे बिछाती थी हनीट्रैप का जाल, होटल में शिकार फंसाने के लिए ऐसे बनती थी रणनीति

देश में हनी ट्रैप गैंग वैसे ज्यादातर बड़े शहरों में कई बार सामने आ चुके हैं। लेकिन कानपुर में एक बर्खास्त सिपाही और उसकी एके 47 वाली भतीजी का गैंग इतना शातिर है कि वह देश के कई शहरों में अब तक छह व्यापारी अधिकारियों को अपने शिकार में बना चुका है हैरानी तो यह है यह सिपाही खुद अपनी एके-47 वाली भतीजी को सामने लाकर लोगों को अपने हनीट्प का शिकार बनाता है। सोशल मीडिया पर अपनी एके-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाली यह भतीजी एके-47 के नाम से चर्चित है कानपुर के बिल्डर व्यापारी को भी इस भतीजी ने अपने जाल में फसाया था लेकिन जेल से छूटने के बाद इस व्यापारी ने इसके पूरे रैकेट का खुलासा किया तो पुलिस ने बर्खास्त सिपाही उसकी भतीजी वाले गैंग पर एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई शुरू की।

व्यापारी को अपने जाल में फंसाया

इस गैंग के दो राज्यों में अब तक छे शिकार सामने आ चुके है। सीमा ने अपने बर्खास्त सिपाही चाचा रविंद्र सिंह राजपूत के साथ मिलकर कानपुर के इस हरिश्चंद्र पांडे को अपने जाल में फंसाया था। रविंद्र सिपाही होते हुए भी राखी मौरंग का काम करता था हरिशचंद का भी कल्याणपुर में राखी मौरंग का थोक कारोबार है इसी चक्कर में उसकी हरिश्चंद्र से दोस्ती हुई थी इस दोस्ती में ही उसने पहले हरिशचंद से ढाई लाख रुपया मौरंग के लिए एडवांस में लिया फिर हरिश्चंद्र ने पैसा मांगा तो उसने अपनी भतीजी सीमा को सामने करके हरिश्चंद्र को हनीट्रैप के जाल में उलझा दीया। हरिश्चंद्र के मुताबिक सीमा ने उसे कई बिल्डरों को मोरग सप्लाई के ऑर्डर दिलवाने के नाम पर एक होटल में बुलाया लेकिन वहां उसकी हरकतें देखकर रिसेप्शसन के पास से ही बाहर निकल कर भाग गए। इसके बाद सीमा ने मेरे ऊपर आरोप लगाया कि तुमने मेरे साथ गलत किया है और रविंद्र ने भतीजी के द्वारा कल्याणपुर थाने में मेरे ऊपर रेप की एफ आई आर दर्ज करा दी हरिश्चंद्र चिल्लाते रहे की मैं उससे मिला ही नही लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं सुनी उनको जेल भेज दिया इसके बाद सीमा और रविंद्र हरिचंद की पत्नी से समझौते के नाम पर 50 लाख की डिमांड करते रहे तीन महीने बाद जब हरिश्चंद्र छूट के आए तो उन्होंने सीमा और सिपाही रविंद्र का पूरा रिकॉर्ड खोजना शुरू किया। इस दौरान उरई छतरपुर भोपाल जैसे शहरों में उनको छै पीड़ित व्यापारी अधिकारी मिले जिन पर सीमा ने रविंद्र के साथ मिलकर रेप के मुकदमे दर्ज कराए थे।

होटल में बुलाकर रची गई साजिश

वहीं उनका कहना है कि रविंद्र ने मुझसे व्यापार में ढाई लाख रुपए लिए थे जब पैसा मांगा तो वह नाराज होने लगा फिर उसने अपनी भतीजी को मुझ से परिचित करवा कर कहा कि कई बिल्डरों क्या डलवा देगी एक होटल में हमको बुलाया वहां पर यह सब मौजूद थे लेकिन व्यापारी कोई नहीं था तो मैं निकल आया इसके बाद लड़की ने मुझसे फोन करके कहा कि तुमने मेरे साथ गलत किया है और मेरे खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज करा दी। जेल जाने पर मेरी पत्नी से 50 लाख की डिमांड करने लगे मैं जेल से जब निकल कर आया तो मैंने उनकी खोजबीन की जिसमें छह f.i.r. मेरे पास हैं जिसमें इन्होंने भोपाल छतरपुर उरई जालौन में कई लोगों को अपना शिकार बनाया मैंने इनके खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हरिशचंद के मुताबिक सीमा हमेशा रविंद्र के साथ रहती है यह लोग महोबा हमीरपुर के रहने वाले हैं इसमें सीमा पहले अपनी आकर्षक फोटो भेज कर व्यापारियों को अपने जाल में फंस आती थी उनके खिलाफ रेप के फायर दर्ज कराती थी उसने भोपाल में दो रेलवे अधिकारियों के खिलाफ रेप के फायर दर्ज कराई उरई में 2 लोगों के खिलाफ रेप के फायर कराई है एक क्रेशर व्यापारी के खिलाफ भी कराई है इस दौरान छतरपुर में सीमा और रविन्द्र एक व्यापारी की शिकायत पर पकड़े गए और जेल भेज दिया गए थे जहां से 11 महीने बाद उनकी जमानत हुई हरिश्चन्द ने लाखों खर्चा करके इनकी एफआईआर और रिकार्ड इकठ्ठा किये फिर रिकॉर्ड के साथ कानपुर में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की तो अधिकारियों के सामने सीमा और रविंद्र के हनी ट्रैप गैंग का खुलासा हो गया इसके बाद कल्याणपुर थाने में ही सीमा रविंद्र और उनके गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली सिपाही रविन्द्र ललित पुर में पोस्ट था जिसे कानपुर जोन के एडीजी ने बर्खास्त कर दिया था लेकिन इधर कानपुर में सीमा और रविन्द्र फिर व्यापारी हरिश्चंद्र पर पैसे देने का दबाव बंनाने लगे है पुलिस का कहना है। कल्याण पुर थाने व्यापारी हरिश्चन्द ने सिपाहा रविन्द्र और उसकी भतीजी के गैंग पर एफआईआर दर्ज कराई थी जांच के बाद सिपाही रविंद्र को पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है और इस केस में चार्जशीट अदालत में लगा दी गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विशाल पांडे एसीपी कल्याणपुर कल्याण पुर थाने व्यापारी हरिश्चन्द ने सिपाहा रविन्द्र और उसकी भतीजी के गैंग पर एफआईआर दर्ज कराई थी जांच के बाद सिपाही रविंद्र को पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है और इस केस में चार्जशीट अदालत में लगा दी गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कब होगी गिरफ्तारी

जिस तरह हनी मीठा होता है खूबसूरत लड़कियां की तासीर भी शायद ऐसी होती हैं शायद इसीलिए व्यापारी और बड़े लोग हनीट्रैप का इनका शिकार बन जाते हैं और अगर कार्यवाही करने वाले पुलिस वालों का दिमाग भी इसमें शामिल हो जाए तो गैंग का शातिर अंदाज किसी को भी शिकार बना सकता है ऐसे में लोगों को उनकी समझदारी ही इस गैंग के चंगुल से निकाल सकती हैं देखना है पुलिस अब इनको कब गिरफ्तार करती है क्योंकि संभावना यही है यह जेल से बाहर है तो कोई न कोई व्यापारी इनके टारगेट में फिर सेट हो रहा होगा।

Exit mobile version