उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद दु:खद खबर सामने आई है जहां 6 बच्चों के डूबने से उनकी मौत हो गई है। फिलहाल एक बच्चे की लाश बरमद हुई है बाकि की तलाश जारी है। यह हादसा मंगलवार बिल्हौर के गंगा घाट पर हुए है। इस हादसे में डूबे बच्चों की तलाश में सुबह से ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।
5 बच्चे अब भी लापता
इसी बीच इन बच्चों की एक तस्वीर सामने आई है। जानकारी मिली है कि ये तस्वीर बच्चों की आखिरी तस्वीर है जो डूबने से चंद मिनटों पहले की है। दरअसल जैसे की ये तस्वीर ली गई इसके कुछ मिनटों बाद ही एक लड़की डूबने लगती है। जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक 5 और बच्चे डूब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात तक एक लड़के का शव बरामद हो सका। जबकि 5 बच्चे अब भी लापता है
जानकारी के मुताबिक सभी बच्चें अपने रिश्तेदारों के यहां दुकान में उद्घाटन में आए थे। इस दौरान सभी बच्चें अनुष्का, तनु, अभय, मनु, अंशिका और सौरभ मंगलवार दोपहर में गंगा में खड़े होकर एक साथ फोटो खिचवा रहे थे। बाहर खड़ी गौरी ने सभी की फोटो खींच रही थी।
तेज बहाव में बह गए बच्चें
तबहि अंशिका डूबने लगी। उसे बचाने के लिए सभी बच्चे डूब गए। सभी बच्चें आपस में रिश्तेदार थे। बच्चों की मौत के बाद पिरजनों में कोहराम मचा है।
वहीं पुलिस का कहना है कि गंगा के बिल्हौर घाट के साथ- साथ आगे के घाटों में भी तलाश की जा रही है। क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज है। ऐसे में आशंका है कि बच्चे बहकर दूर तक चले गए होंगे। पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर फिलहाल बच्चों की खोज कर रही है। कोशिश है कि जल्दी ही बच्चें बरामद हो जाएंगे।
ये भी पढ़े-Delhi: किटी पार्टी चलाकर पड़ोसियों से ठगे 1 करोड़, EOW ने जालसाज महिला को किया गिरफ्तार