राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली। दमकल की करीब 32 गाड़िया मौके पर मौजूद रही और आग बुझाने का काम लगातार जारी है, शुक्रवार की सुबह भी जारी रहा। गनीमत रही कि कोई भी इस हादसे में हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाई है। घटना की जो तस्वीर सामने आई है, वो भयावह है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है नुकसान ज्यादा हुआ होगा। फिलहाल अभी इससे जुड़ी जानतारी सामने नहीं आई है। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन भी मौके पर पहुंचे।
भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 32 गाड़िया मौके पर पहुंची हैं। अभी तक किसी के हाताहात होवे की सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस और स्थानीयो लोग आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल कर्मियों का सहयोग कर रहे है।
गोरतलब है कि दिल्ली का चंदनी चौक ऐतिहासिक इमारतों और पुराने बाजारों के लिए मशहूर है। बता दें कि अस इलाके में आपात स्थितियों से निपटने के दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात करने की कवायद शुरु की गई थी। राज निवस की तरफ से जारी हुए बयान में बताया गया था कि लोगों ने बिजली के तारों के लटकने की शिकायत की जिससे अक्सर इलाके में आग लगा जाती है।