गाजियाबाद पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण रैकेट खुलासे वाले मामले में पाकिस्तान का एंगल भी सामने आ गया है। वहीं स्टेट और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी गाजियाबाद में डेरा डाला हुआ है। आपको बता दें गाजियाबाद पुलिस ने खुलासा किया था कि किस तरीके से ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। गाजियाबाद की सेक्टर 23 की यही वह जामा मस्जिद है जिसके कमेटी के सदस्य अब्दुल रहमान को गाजियाबाद पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले एक नाबालिक बच्चे के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा जिम जाने के बहाने पांच बार मस्जिद में जाकर नमाज पड़ता है।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि ऑनलाइन गेम के जरिए इस बच्चे का धर्म बदलवा दिया गया है। धीरे-धीरे जब इस मामले की पोल खुली तो इस मस्जिद कमेटी के सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया। साथ ही शाहनवाज नाम के दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र में जगह-जगह दबिश दे रही है।वहीं अब इस मामले में पाकिस्तान का एंगल भी सामने आ गया है । पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान से संचालित यूथ क्लब नाम का यूट्यूब चैनल इन बच्चों को दिखाया जाता था।इसके अलावा स्टेट लेवल और सेंट्रल लेवल की जांच एजेंसियों ने भी गाजियाबाद में डेरा डाला हुआ है वह गाजियाबाद के दो नाबालिग बच्चों और आरोपी से पूछताछ कर रही है साथ ही अन्य पहलू भी देख रही हैं।
केंद्र सरकार की अलग-अलग एजेंसियों कर रहीं जांच
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ केंद्र सरकार की अलग-अलग एजेंसियों ने भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच में मदद कर रही है। इस धर्मांतरण रैकेट के तार एमपी के हिज्ब उत तहरीर धर्मांतरण मॉड्यूल से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों मॉड्यूल के काम करने के तरीके और तौर पाकिस्तान से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं यह शुरुआती जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी को मिली है।
अब्दुल रहमान ने नाबालिग लड़कों के रेडीकलाईजेशन की बात कबूल की
वहीं सूत्रों से मिली जामकारी के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में अब्दुल रहमान ने नाबालिग लड़कों के रेडीकलाईजेशन की बात कबूल की है। पुलिस की माने तो आरोपी अब्दुल ने खुलासा किया है कि वो गैर मुस्लिम लड़कों को इस्लाम के बारे में जानकारी देता था। अब्दुल ने बताया कि उसकी जान पहचान एक साल पहले इलाके के दो नाबालिग लड़को से हुई थी। पूछताछ में अब्दुल ने कुबूल किया कि वो दोनों नाबालिग लड़को को उनके धर्म के बारे में उकसा रहा था और इस्लाम को सर्वोपरि बता कर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कह रहा था। दोनों नाबालिग लड़के अब्दुल की बातों से प्रभावित हो गए और मस्जिद में नमाज पढ़ने आने लगे। पूछताछ में अब्दुल ने ये भी बताया कि एक लड़के के परिवार को जब इसकी जानकारी मिली तो वो पुलिस के पास गए। अब्दुल को लगा कि वो पकड़ा ना जाए इसलिए उसने अपने मोबाइल से सभी हिस्ट्री और चैट डिलीट कर दी।
अब तक 4 नाबालिगों का हुआ धर्म परिवर्तन
वहीं अब तक की जांच में 4 नाबालिगों के धर्म परिवर्तन का खुलासा हुा है। गाजियाबाद ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला। जांच में खुलासा हुआ है कि गाजियाबाद में 2 नाबालिग का धर्म परिवर्तन करवाया गया। फरीदाबाद में एक नाबालिग का धर्म परिवर्तन करवाया गया। चंडीगढ़ में एक नाबालिग का दर्म परिवर्तन करवाया गया। गजियाबाद पुलिस फरीदाबाद और चंडीगढ़ में जांच के लिए पहुंची है। मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र में पुलिस टीम मौजूद है।