Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
28 जनवरी को भीलवाड़ा आ सकते हैं पीएम मोदी, भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव प्रोग्राम में होंगे शामिल

Rajasthan: 28 जनवरी को भीलवाड़ा आ सकते हैं पीएम मोदी, भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव प्रोग्राम में होंगे शामिल

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के आसींद में स्थित गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी की डूंगरी पर 28 जनवरी को उनका 1111वां जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों के निमंत्रण पर पीएमओ द्वारा पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने की संभावना के बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल ने आसींद पहुंच कर इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक लेने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मालासेरी डूंगरी स्थित मंदिर में भगवान देवनारायण का दर्शन भी किया।

पीएम मोदी के आने की संभावना के मद्देनतर भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल ने यहां की व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में भगवान देवनारायण मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। केन्द्रिय मंत्री मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे। उसके बाद धर्म सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भगवान देवनारायण जी का 1111 विशाल महोत्सव कार्यक्रम में सभी समाज को न्योता है। सर्व समाज इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। शांतिपूर्वक व्यवस्था बनाते हुए इस विशाल और भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हो और 28 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का आह्वान किया।

मंत्री मेघवाल ने मालासेरी डूंगरी समिति के साथ बैठक में पीएम मोदी की जनसभा में संख्या बल,पानी, छाया व बैठने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह,टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम भड़ाना जिला प्रभारी रतन गाडरी, भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, आसींद नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, भाजपा नेता तेजवीर सिंह चुंडावत सहित कई लोग मौजूद थे।

भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया कि गुर्जर समाज के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संगठन स्तर पर भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में भी इस संबंध में विचार विमर्श किया गया है। कार्यक्रम को भव्यता के लिए सभी तैयारियों की योजना बनायी जा रही है।

Exit mobile version