नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. खारकीव में गोलीबारी के दौरान छात्र की मौत हुई. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मंत्रालय छात्र के परिवार के संपर्क में है. मृतक का नाम नवीन शेखरप्पा है. वह 21 साल का था. छात्र कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था. नवीन की मौत रेस्क्यू के दौरान हुए हमले में हुई. विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है।
अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं
बता दें कि खारकीव में अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इसके अलावा यूक्रेन के लवीव में भी भारतीय छात्र हैं. ये इलाका पोलैंड की सीमा से सटा हुआ है. ज्यादातर लोग यहां से सुरक्षित तरीके से बाहर जाना चाहता है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बचाने की कोशिश जारी है. सरकार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई थी. इस मुहिम के तहत अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका।
केंद्र सरकार ने भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का भी निर्णय लिया है. ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच 6 दिन से जंग चल रही है. युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी।