भजन संध्या के दौरान लोगों ने सेल्फी लेने के चक्कर में स्टेज पर चढ़ गए। जिसका आयोजकों ने विरोध किया। इसके बाद आयोजको और कार्यक्रम में पहुंचें भक्तों में जमकर मारपीट हुई। सिर में चोट लगने से एक कार्यकर्ता घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्याम बाबा सेवा समिति ने श्याम बाबा का फागोत्सव व विशाल संकीर्तन का आयोजन किया, जिसमें जयपुर से आई भजन गायिका उमा लहरी ने भजनों से भक्तों को श्याम रस में डुबो दिया।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, मोर छड़ी लहराई की , बाबा तुम जो मिल गए, मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा, फसी भंवर में थी मेरी नैया जैसे भजनों पर शनिवार रात बाबा श्याम के भक्त झूम उठे। मौका था श्याम बाबा सेवा समिति की ओर से आयोजित भजन संध्या का जिसमें जाने माने भजन गायकों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आगरा लॉडज स्तित लॉज श्रीश्याम बाबा का फागोत्सव मनाया गया। इसमें जयपुर से आई भजन गायिका उमा लहरी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तूति दी और सभी श्याम प्रेमियों को भक्ति रस में डुबो दिया। इसमें जयपुर से आई भजन गायिका उमा लहरी ने अपने भजनों से सभी श्याम प्रेमियों को भक्ति रस में डुबों दिया। उन्होंने इतना अच्छा गाया कि सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए। इसके बाद सोनभद्र से ए भजन गायक संजीव शर्मा ने उंगली पकड़ कर ले आया मुझे जब जब भी तू हारेगा बाबा तुझे संभालेगा, खाटू में ग्यारा रस की रात जो आती है जैसे विभिन्न भजन गाकर भक्ति का समां बांध दिया।
सेल्फी लेने पर मचा बवाल
वहीं इस दौरान भजन गायकों के दौरान झूमने के साथ ही सेल्फी लेने के लिए कुछ लोग मंच के ऊपर चढ़ गए, जिसका आयोजकों ने विरोध किया। इसके बाद आयोजकों और कार्यक्रम में पहुंचे भक्तों में जमकर मारपीट हुई। मंच पर हुई मारपीट के आयोजक समिति के अध्यक्ष पुनित गुप्ता और संगठन मंत्री राजीव और उपाध्यक्ष राहुल को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें लगातार रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पला साहिबाबाद निवासी कुछ लोग नशे की हालत में मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोकने पर वह उग्र हो गए और मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पर सासनीगेट पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।