कानपुर। आजकल का युवा वर्ग हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। खासकर कि इंटाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल साइट्स ने तो सोशल मीडिया की दुनिया में आग लगा रखी है। एक तरफ जहां इन सोशल मीडिया साइट्स पर दुनिया भर की जानकारी मिलती है। हर समय लोग अपडेट रहते है। वहीं दूसरी यही सोशल साइट्स तमाम अपराधों जैसे साइबर क्राइम या लव जिहाद को जन्म देती है।
धर्म बदलकर प्रेम जाल में फसाया

ताजा मामला कानपुर के कलेक्टरगंज थाना के बिधनू क्षेत्र का है। बिधनू के निवासी शहंशाह आलम ने फेसबुक पर बिहार की रहने वाली एक युवती से कुछ महिने पहले दोस्ती की थी। उनकी दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदला गई। उनका रिश्ता इस तरह से आगे बढ़ा कि युवक ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने से बिहार से कानपुर शहर में बुला लिया। नौकरी के झांसे में आई युवती शनिवार की सुबह कानपुर पहुंची थी। जहां शहंशाह आलम उसे एक होटल में ले कर गया। इस दौरान आईडी देखते ही युवती को खतरे की आशंका हुई तो उसने शोर मचा दिया। लड़की का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। यह जानकारी होते ही होटल पर बजरंगदल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना पर कलक्टरगंज थाने की पुलिस पहुंची।
बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थाने

वहीं पुलिस आरोपी युवक और युवती को थाने ले गई। पुलिस ने युवती के परिजनों से सम्पर्क कर कानपुर बुलाया। खबर मिलते ही युवती का भाई और जीजा कलक्टरगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी युवक के खिलाफ आईटीएक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक शहंशाह आलम ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने धोखा देकर यहां बुलाया। युवक की नीयत ठीक नहीं थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे।