नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर Congress की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने सोमवार को राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। CEC की इस दूसरी बैठक में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम और उत्तराखंड की सीटों पर चर्चा हुई। पार्टी के इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और संबंधित राज्यों के कई अन्य नेता और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Congress के ये दिग्गज नही लड़ेंगे चुनाव
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए जिसमें यह फैसला भी लिया गया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश की सीटों के लिए जिन नामों को अंतिम रूप दिया गया है उनमें भिंड से फूलसिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह और खंडवा से अरुण यादव शामिल हैं। जबकि दमन-दीव से केतन पटेल को Congress ने उम्मीदवार बनाया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक पार्टी से चार पूर्व मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह और हरीश रावत और सीएम सचिन पायलट भी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Nuclear Attack : अमेरिकी मीडिया का दावा, मोदी ने रोका परमाणु हमला, जानिए क्या है मामला
अगले एक या दो दिन में घोषित होगी दूसरी लिस्ट
ज्ञात हो कि पार्टी आगामी चुनाव के लिए Congress ने अपने 39 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। कांग्रेस की सीईसी की दूसरी बैठक के बाद मीडिया सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों की अगली सूची अगले एक या दो दिनों में घोषित की जा सकती है।