नई दिल्ली। आईपीएल के 17 वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। RCB की ओर से युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। चेन्नई के तरफ से सर्वाधिक विकेट तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 4 विकेट लिए। आरसीबी के 174 के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन बनाए।
16 सालों से विजय है चेन्नई
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई को RCB ने पिछले 16 सालों से हरा नही पाई है। दोनों टीमों ने CSK के घरेलू मैदान में कुल 9 मुकाबले खेले हैं। जिसमें RCB को सिर्फ एक मुकाबलें में जीत मिली हैं। टीम को ये जीत 2008 मे मिली थी। पहले सीजन में मिली इस जीत के बाद टीम चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर कभी हरा नही पाई और उसके बाद हुए 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
CSK vs RCB में चेन्नई का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई को 21 बार जबकि 10 बार बेंगलुरु को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई नतीजा नही निकला था। वही एक तरफ जहां CSK लीग की सफल टीम मानी जाती है वहीं RCB अपनी पहले ट्रॉफी के इंतजार में हैं।
Virat Kohli के 12000 रन पूरे
आईपीएल के पहले मैच मे वहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके। लेकिन विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले 6 ठे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कामयाबी अपने 377 वें मैच में हासिल की। उनसे पहले ये कामयाबी क्रिस गेल, शोएब मलिक। किरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, और डेविड वार्नर ने ये उपलब्धि हासिल की हैं।