योगी कैबिनेट के बैठक में किसान हित में फैसले को मंजूरी, अन्य प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसले को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के बैठक में किसानों के हित में भी कई बड़े फैसले लिए गए।

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसले को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के बैठक में किसानों के हित में भी कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में किसानों के निजी नलकूप पर मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया। सरकार के फैसले को मंजूरी के बाद प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा।

हाइड्रोजन नीति को भी मिली मंजूरी

इसके साथ साथ कैबिनेट ने हाइड्रोजन नीति को भी मंजूरी दी है। कैबिनेट के इस निर्णय से राज्य के विभिन्न शहरों में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, हाइड्रोजन बस सहित अन्य वाहन चलाने की योजना साकार हो सकेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरूआत की जा चुकी अब प्रदेश सरकार भी इसे लागू करने का विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें; UP cabinet विस्तार के लिए आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, फिर कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Exit mobile version