IGI Airport : दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बत्ती गुल होने से मची अफरातफरी

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अचानक बत्ती गुल हो गई और चारों ओर अंधेरा छा जाने से अफरातफरी का माहोल बन गया था।

Breaking news, abp News, airport, Delhi, IGI Airport, Delhi Airport, Electricity Gone At IGI Airport
IGI Airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को (17 जून) अचानक बिजली गुल हो गई थी। इसकी वजह ग्रिड फेल्योर होने थी, जिसकी वजह से कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग दो मिनट तक बिजली की पूर्ति के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, बैकअप सिस्टम की वजह से कुछ ही सेकंडों में टिकट काउंटर और अन्य सुविधाएं सामान्य तौर पर चालू हो गईं।
हालांकि, पूरे एयरपोर्ट के एसी सिस्टम को बैकअप मोड में लाने में करीब पांच मिनट का समय लगा, जिसके कारण एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। जीएमआर के मुताबिक अब सब कुछ सामान्य है। गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए दो दिन का पावर बैकअप उपलब्ध रहता है।
आईजीआई एयरपोर्ट पर सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली गायब हो गई। इसके कारण चेक-इन, टिकटिंग और अन्य सुविधाएं काफी देरी से प्रभावित हुईं। इस दौरान यात्रियों को देरी से सामना करना पड़ा और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और पोस्ट लिखे। इन पोस्ट्स में उन्होंने लंबी कतारों, एयरलाइन स्टाफ से ना मिलने वाली अपडेट्स और फ्लाइट छूटने की चिंता को बयान किया।

सोशल मीडिया पर यात्रियों ने बताई आपबीती

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट का टी3 टर्मिनल बिजली गुल होने से पूरी तरह से चोक हो गया है। उन्होंने बताया कि कोई काउंटर, डिजी यात्रा, या किसी भी काम को बंद कर दिया गया है। उनके अनुसार, यह चौंकाने वाली स्थिति है। वहीं, एक और यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर करीब 15 मिनट से बिजली गायब है। इससे जाहिर है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बिजली गुल होने के सम्बंध में अलग-अलग दावे किए हैं।

Exit mobile version