Kanpur News: भीख माफिया अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन पति से भीख मंगवाने का यह अनोखा मामला कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में सामने आया है। सोमवार को दिव्यांग युवक मुनव्वर हुसैन ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए, जो उससे भीख मंगवाती है।
मुनव्वर ने बताया कि पिछले पांच महीनों में उसने भीख मांगकर पांच लाख रुपये पत्नी को दिए हैं, फिर भी वह उसे रोज पीटती है और भीख मांगने भेजती है। मुनव्वर ने तलाक दिलाने की अपील की है।
पत्नी छीन लेती है भीख के पैसे
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाराबंकी के रहने वाले मुनव्वर हुसैन, जो दोनों पैर और एक हाथ से दिव्यांग हैं, कई साल से नवीन मार्केट, परेड, और सीसामऊ (Kanpur) आदि इलाकों में भीख मांगते हैं। सोमवार को उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर अपनी समस्या बताई। मुनव्वर ने कहा कि बीवी से परेशान होकर उन्होंने 15 दिन पहले बजरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मुनव्वर ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
मुनव्वर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के कुछ दबंगों से संबंध हैं, जो घर में अक्सर आते हैं और जब वह भीख मांगकर घर लौटता है, तो वे उसे पीटकर पैसे छीन लेते हैं। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर का बेटा भी शामिल है। मुनव्वर की व्यथा सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बजरिया थाने को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हालांकि, इंस्पेक्टर बजरिया ने बताया कि मुनव्वर को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन उसने आने से मना कर दिया।
यह भी पढ़े: “हिंदुओं के सब्र की परीक्षा न लिजिए..” तौकीर रजा के बयान पर भड़के BJP नेता गिरिराज सिंह
मुनव्वर की पत्नी क्या बताया?
वहीं, मुनव्वर की कथित पत्नी ने किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार किया है। उसने बताया कि वह गंगाघाट में मजदूरी करती है और मुनव्वर से पहले संपर्क में आई थी जब उसके हाथ-पैर ठीक थे। उसने मुनव्वर को नशे का लती और चोर बताया, और कहा कि पांच साल पहले मटियारी गांव में उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। तब से वह दिव्यांग हो गया है और उसे परेशान करता है।
मामले पर उचित कार्रवाई होगी -पुलिस
पुलिस के अनुसार, मुनव्वर की बातों की पुष्टि नहीं हो पा रही है। हर महीने एक लाख रुपये भीख में मिलना असंभव लगता है। हालांकि, यह पुष्टि हुई है कि मुनव्वर नई सड़क, बेकनगंज, परेड, नवीन मार्केट, और सीसामऊ में भीख मांगता है। एडीशनल सीपी, हरीश चन्दर ने बताया कि मुनव्वर पुलिस ऑफिस आया था और बजरिया पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुनव्वर की पत्नी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी और तथ्य मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।