Noida News: नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी हॉस्पिटल में एक मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने सुरक्षा गार्ड और महिला स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की। घटना लिफ्ट में जाने को लेकर शुरू हुई, जहां गुस्से में आकर दबंगों ने अस्पताल के गार्ड और महिला स्टाफ को निशाना बनाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिफ्ट का उपयोग करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। आरोप है कि दबंगों ने महिला स्टाफ को जोर से धक्का दिया, जिससे अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बन गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : करोलबाग में गिरा 3 मंजिला मकान, सामने आया भयानक मंजर, देखें
घटना की जानकारी मिलते ही (Noida) सेक्टर एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।