Rampur: यूपी के रामपुर में गुरुवार को भीषण हादसे में पिता व तीन बेटों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा परिवार को हिला दिया।
रामपुर में हादसा: हज से लौट रहे पिता-पुत्रों समेत 5 की मौत, 2 घायल
मुख्य बातें:
- रामपुर के स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून बेगम हज यात्रा पर गए थे।
- बुधवार को हज करके लौटते समय, रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर मूंढापांडे क्षेत्र में उनकी कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
- हादसे में अशरफ अली, उनके तीन बेटे – नकशे अली, आरिफ अली, इंतेकाफ अली और कार चालक एहसान अली की मौके पर ही मौत हो गई।
- घायल जैतून बेगम और उनका बेटा आसिफ अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हज करके लौट रहे थे
स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून बेगम हज करने गए थे। बुधवार को वे हज करके लौट रहे थे। उनके बेटे नकसे अली (45), आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20) और गांव का ही एक कार चालक एहसान अली (30) उन्हें दिल्ली से लेने गए थे।
बस ने पांच लोगों को मार डाला
वापस लौटते समय रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर मूंढापांडे क्षेत्र में रोडबेस बस ने कार को रौंद दिया। हादसे में हाजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे छोटा बेटा आसिफ अली और पत्नी जैतून बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके के लिए रवाना हो गए। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Rajasthan Politics : राज्य मंत्री किरोड़िमल मीणा ने बीजेपी से निराशा के चलते अपने पद से दिया इस्तीफा
विवरण:
- अशरफ अली और उनका परिवार हज यात्रा से लौट रहे थे।
- उनकी कार रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर मूंढापांडे क्षेत्र में पहुंची थी, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
- हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।