Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा (Noida) प्राधिकरण में लंबे समय से तैनात सात वरिष्ठ अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। प्रदेश के नगर विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इन अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि ट्रांसफर के बावजूद यह अधिकारी वर्षों से प्राधिकरण में ही तैनात थे।
सरकार की इस कार्रवाई के बाद नोएडा प्राधिकरण में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
निलंबित अधिकारियों की सूची
इस कार्रवाई में निलंबित किए गए अधिकारियों में सुशील भाटी और नरदेव (सहायक विधि अधिकारी), सुमित ग्रोवर और एच.यू. फारूख (नियोजन विभाग के मैनेजर), आर.के. शर्मा (सिविल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक), विजेंद्र पाल (स्टाफ अधिकारी), और प्रमोद कुमार (लेखाकार) शामिल हैं।
अनियमितताओं की जांच बनी कार्रवाई का आधार
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई विभिन्न विभागों में चल रही जांच और अनियमितताओं के आधार पर की गई है। इन अधिकारियों पर सरकार ने अनुचित तरीके से प्राधिकरण में लंबे समय तक बने रहने और प्राधिकरण के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े: Rampur: ट्रेन दुर्घटना की साजिश हुई नाकाम, रेलवे पटरी पर रखा गया टेलीकॉम खंबा
प्राधिकरण में कर्मचारियों की कमी
इस निलंबन के बाद नोएडा प्राधिकरण में लगभग 60 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी कम हो गए हैं। हाल ही में हुए कई स्थानांतरणों और अब इन निलंबनों के बाद यह स्थिति और गंभीर हो गई है। प्राधिकरण के बाकी अधिकारियों और कर्मचारियों में अब सरकार की अगली कार्रवाई को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।