UP Politics: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बयानबाजी बेहद तीखी हो गई है। अखिलेश ने मठाधीश और माफिया को लेकर टिप्पणी की, जिस पर सीएम योगी ने गुरुवार को अखिलेश यादव की तुलना कुत्ते की दुम से कर दी।
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और एक्स पर लिखा कि अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंसान की सोच ही शब्द बनकर बाहर आती है। भगवान सभी को सन्मति दे।
सीएम योगी और अखिलेश के बीच जुबानी जंग
सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग (UP Politics) नई नहीं है। इससे पहले भी सीएम योगी ने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव की तुलना यूपी में फैल रहे भेड़ियों के आतंक से की थी। उन्होंने कहा था कि 2017 से पहले चाचा-भतीजे का भी इसी तरह का आतंक था।
इसके जवाब में अखिलेश ने पूछा था कि आखिर भेड़िए यूपी में आए कहां से। उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री कुछ भी हो सकते हैं, लेकिन योगी नहीं हो सकते, क्योंकि योगी को गुस्सा नहीं आता।
यह भी पढ़े: Noida प्राधिकरण में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सात वरिष्ठ अधिकारियों को किया निलंबित
उपचुनाव में भाजपा लगा रही पूरी ताकत
योगी और अखिलेश के बीच इस तरह की बयानबाजी पहले भी विधानसभा में कई बार देखने को मिली थी, लेकिन अब यह ज्यादा हो गई है। लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। भाजपा सपा की लोकसभा चुनाव में मिली जीत को महज संयोग साबित करने के लिए उपचुनाव में पूरी ताकत लगा चुकी है।
एक महीने में योगी का अयोध्या में चौथा दौरा
उपचुनाव में सबसे बड़ी टक्कर अयोध्या में होने वाली है, जहां योगी सरकार ने विकास कार्यों के लिए सबसे ज्यादा धनराशि दी है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से जीते सपा नेता अवधेश प्रसाद अब सांसद बन चुके हैं, और अखिलेश यादव लोकसभा में उन्हें हमेशा सबसे आगे बैठाते हैं, ताकि भाजपा को चिढ़ा सकें।
गुरुवार को सीएम योगी अयोध्या में थे, जो पिछले एक महीने में उनका चौथा दौरा था। इसीलिए उनके निशाने पर सपा और अखिलेश यादव थे। योगी ने अयोध्या से सपा पर हमला बोला, जबकि अखिलेश ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जवाब दिया।