Gold Latest Price : सोना हुआ सस्ता, जानें आपके शहरों में कितने ग्राम गिरे रेट…

MCX पर सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। 28 जून की सुबह 8:21 बजे तक MCX गोल्ड इंडेक्स 95,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। Ask ChatGPT

Gold Latest Price

Gold Latest Price : ईरान और इज़रायल के बीच तनाव में कमी और अमेरिकी डॉलर में हल्की मजबूती के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। 28 जून की सुबह 8:21 बजे तक MCX गोल्ड इंडेक्स 95,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, निवेशकों की दिलचस्पी अभी भी सोने में बनी हुई है, क्योंकि 9 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की समयसीमा समाप्त होने वाली है, जिससे बाजार में फिर हलचल देखने को मिल सकती है।

20 सालों में सोने ने दिया शानदार मुनाफा

सोने ने पिछले दो दशकों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। वर्ष 2006 में जहां इसका दाम 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं जून 2025 तक यह 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है — यानी करीब 1200% की बढ़ोतरी। खास बात यह है कि पिछले 16 वर्षों में सोने ने हर साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है। साल 2025 में अब तक इसमें करीब 31% की तेजी आई है। मौजूदा भू-राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में चुन रहे हैं।

चांदी की कीमतों में भी दिखी मजबूती

चांदी की कीमतें भी इस दौरान मजबूत बनी हुई हैं। पिछले तीन हफ्तों से चांदी का दाम 1 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर बना हुआ है। बीते 20 वर्षों में इसमें लगभग 668.84% का उछाल आया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि चांदी भी दीर्घकालिक निवेश के रूप में अच्छा रिटर्न दे रही है।

यह भी पढ़ें : अब 4 घंटे में पूरी होगी प्रक्रिया, नई गाइडलाइंस लागू…

28 जून को सुबह 8:21 बजे MCX पर सोना 95,524 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,05,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक सुबह 8:25 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 95,770 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 87,789 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। चांदी (999 फाइन) की कीमत IBA के अनुसार 1,05,850 रुपये प्रति किलो रही।

शहरवार सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

शहरवार चांदी के दाम (प्रति किलोग्राम)

 

Exit mobile version