सावन के अंतिम सप्ताह में सोने ने मारी छलांग, कितना महंगा हुआ सोना ? जानें ताजा रेट 

सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते, यानी सावन के अंतिम सप्ताह के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹1,690 की बढ़त दर्ज की गई है। अब दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,03,190 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹94,600 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

Gold Rate Today

Gold Rate Today : सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह यानी सावन के आखिरी हफ्ते में जहां 24 कैरेट सोने में ₹1,690 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई, वहीं 22 कैरेट गोल्ड भी ₹1,550 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते छह वर्षों में सोने की कीमतों में लगभग 200% की भारी उछाल दर्ज की गई है। वर्तमान में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में 24 कैरेट सोना ₹1,03,040 के पार कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने की कीमत देश के प्रमुख शहरों में ₹94,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली बार IAF चीफ ने खोला राज…

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी इस हफ्ते जोरदार बढ़ोतरी हुई है। बीते सात दिनों में चांदी ₹4,000 प्रति किलोग्राम तक महंगी हो चुकी है। 10 अगस्त 2025 को चांदी की कीमत ₹1,17,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले यानी 9 अगस्त को इंदौर सर्राफा बाजार में यह ₹116,500 प्रति किलोग्राम थी, जिसमें ₹100 की हल्की बढ़त दर्ज की गई थी।

10 अगस्त 2025 को देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें (प्रति 10 ग्राम):

इस बढ़ती कीमतों के बीच निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर सोने और चांदी की ओर बढ़ती दिख रही है।

Exit mobile version