भारत-पाक तनाव में सोना बना ‘सुरक्षा कवच’, चांदी के दाम लुढ़के, जानें क्या हैं आज सोने के ताजा रेट…

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में निवेशकों का झुकाव सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ा है, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।

Gold Rate Today

Gold Rate Today : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में निवेशकों का झुकाव सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ा है, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर दिखाई दे रहा है। बीते 23 अप्रैल को 24 कैरेट सोना पहली बार ऐतिहासिक स्तर पर एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था। इसके बाद थोड़ी गिरावट ज़रूर आई, लेकिन अब एक बार फिर इसकी चमक लौटती दिख रही है।

गुरुवार के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार, 9 मई 2025 को 24 कैरेट सोना 99,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक चांदी का भाव 100 रुपये गिरकर 98,900 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के ताज़ा भाव

वैश्विक बाज़ार में भी दिखा असर

अमेरिका में भी सोने को निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है। निवेशकों की नजर इस हफ्ते के अंत में होने वाली अमेरिका-चीन व्यापारिक वार्ता पर टिकी हुई है, जिससे सोने की मांग को बल मिला है।

यह भी पढ़ें : राफेल पर नींबू-मिर्च वाले बयान से बढ़ीं मुश्किलें, राष्ट्रविरोधी कृत्य का आरोप…

चांदी, प्लेटिनम और पैलेडियम के अंतरराष्ट्रीय भाव

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक व्यापारिक अनिश्चितताओं के चलते सोना फिलहाल निवेशकों की पहली पसंद बना रहेगा।

Exit mobile version