Amroha में दहेज की जंजीरों में जली पारुल: पुलिसकर्मी पति पर आरोप, दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग

अमरोहा के नारंगपुर गांव में दहेज विवाद के चलते यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र पर पत्नी पारुल को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। पारुल फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

Amroha

Amroha dowry harassment: अमरोहा जिले के नारंगपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र पर अपनी पत्नी पारुल को दहेज के लिए जिंदा जलाने का गंभीर आरोप लगा है। 13 साल की शादीशुदा जिंदगी में प्रताड़ना झेल रही पारुल वर्तमान में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मायके वालों का आरोप है कि देवेंद्र और उसके परिवार वाले लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर पारुल को प्रताड़ित करते आ रहे थे। पुलिस ने देवेंद्र को हिरासत में ले लिया है और परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दहेज की आग में झुलसी पारुल

Amroha जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव में 26 अगस्त को यह दर्दनाक घटना हुई। Amroha पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है और हाल ही में उसका ट्रांसफर बरेली हुआ था। छुट्टी पर घर आए देवेंद्र पर आरोप है कि उसने दहेज विवाद के चलते पत्नी पारुल को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पड़ोसियों ने मायके वालों को सूचना दी। जब पारुल की मां अनीता मौके पर पहुंचीं, तो उनकी बेटी बुरी तरह झुलसी हुई थी। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

13 साल की शादी, दो बच्चे और दहेज की यातना

पारुल और देवेंद्र की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। पारुल स्वास्थ्य विभाग में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के पद पर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र इकौदा में तैनात है। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही देवेंद्र और उसके परिवार वाले पारुल को दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति देवेंद्र, उसके भाई सोनू, पिता गजेश, मां अनीता, जितेंद्र और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version