आसमान में चमक रहा भारत, क्षेत्रीय रनवे से भारत ने भरी नई वैश्विक उड़ान…

सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनी संशोधन, बुनियादी ढांचे का सशक्तीकरण, परिवहन संपर्क में सुधार और स्वच्छ ऊर्जा की ओर उठाए गए ठोस प्रयासों ने भारत को एक उभरती हुई वैश्विक विमानन शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया है।

Civil Aviation

Civil Aviation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विमानन क्षेत्र अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनी संशोधन, बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार, कनेक्टिविटी का विस्तार और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले कदमों ने भारत को एक उभरती हुई वैश्विक विमानन ताकत बना दिया है। इस लेख में हम इस ‘उड़ान क्रांति’ की अहम उपलब्धियों और आने वाले समय की दिशा पर प्रकाश डालते हैं।

कानूनी संशोधन से मज़बूत हुई भारत की उड़ान

बन रहा भविष्य की उड़ानों का आधार 

यह भी पढ़ें : बीड़ी पीने पर मौत की सजा! ट्रेन में पुलिस पिटाई से मजदूर की मौत, सोशल…

‘उड़ान’ योजना’ से कितना मिला लाभ ?

टेक्नोलोजी ने बनाया आसमानी यात्रा को सुरक्षित

कई नई और आधुनिक टेक्नोलोजियों ने पूरे भारत में तहलका मचा रखा है। आज उसी के चले भारत काफी आगे बड़ गया है। ठीक इसी तरह Digi Yatra सुविधा से अब 24 एयरपोर्ट्स पर बिना टिकट और पहचान पत्र के फेसलेस व पेपरलेस यात्रा संभव हुई है। वहीं, आधुनिक DFDR और CVR लैब्स से विमान दुर्घटनाओं की जांच अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम हो गई है। इसी के साथ जल परिवहन को बढ़ावा देने हेतु सी-प्लेन संचालन के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके तहत जल्द ही 50 से अधिक जल निकायों से उड़ानें शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें : बीड़ी पीने पर मौत की सजा! ट्रेन में पुलिस पिटाई से मजदूर की मौत…

हरित ऊर्जा की ओर बढ़ता भारत

अब आगे बढ़ते और विकसित भारत में 80 हवाई अड्डे पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर संचालित हो रहे हैं, और 100 से अधिक को इस दिशा में रूपांतरित करने की योजना भी है। इस कड़ी में बढ़ती पायलट आवश्यकता को देखते हुए पायलट प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं इसको लेकर मुख्य रूप से स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए  के लिए एविएशन करियर गाइडेंस कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है ताकि उन्हें इस क्षेत्र में रुचि और मार्गदर्शन मिल सके।

Exit mobile version