Agra: सर्वर खराब होने से सीटेट परीक्षा नहीं दे पाए परीक्षार्थियों ने जमकर मचाया हंगामा, एनएच-2 पर किया चक्का जाम

आगरा में सीटेट परिक्षा देने आए परिक्षार्थियों ने सर्वर खराब होने से परिक्षा ने दे पाने के चलते हंगामा शुरू कर दिया है। उनका यह हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि हाइवे पर आ गए। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और चात्रों को समझाने का प्रयास करती रही।

दरअसल बुधवार को सीटेट की परिक्षा होनी थी। इसके लिए कालिंदी इन्फोटेक को परिक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली थी। संस्था ने आगरा में वनस्थली विद्यालय को किराए पर लेकर सेंटर बनाया था। परिक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी थी। वहीं करीब 200 परिक्षार्थी तय समय पर सेंटर पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद जब एंट्री का समय आया तो पता चलता है कि सर्वर खराब हो गया है। वहीं संस्था ने सर्वर ठीक करने के लिए आईटी एक्सपर्ट को बुलाया। जिसके कुछ देर तक तो परीक्षार्थी शांत रहे। लेकिन समय जब ज्यादा होने लगा तो सभी परिक्षार्थीयों ने मिलकर हंगामा कर डाला।

वहीं जब परिक्षार्थी परिक्षा नहीं दे पाए तो वो एनएच-2 पर उतर आए। उन्होंने यातायात बाधित कर दिया। इससे हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इसमें यात्री गाड़ियों सहित निजी वाहन, कमर्शियल सहित अन्य वाहन फंस गए। सीचना पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराने में जुटी रही।

Exit mobile version