छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, टीएस सिंहदेव पर डोरे डाल रही AAP

TS Singh Deo ने माना- AAP नेताओं ने साधा है संपर्क
छत्तीसगढ़ की राजनीति में टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके हालिया बयानों से रायपुर से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खिंचातानी से पार्टी आलाकमान भी पूरी तरह से अवगत है।

ऐसे में कांग्रेस के मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी बीजेपी और छत्तीसगढ़ में अपना राजनीतिक भविष्य की तलाश करने में जुटी आम आमदी पार्टी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से संपर्क साध रही है, और किसी तरह से उन्हें तोड़कर अपने पाले में लाने की मुहिम में जुटे हैं।

हालांकि, टीएस सिंहदेव ने इस बात को स्वीकार तो जरुर किया है कि उनसे आम आमदी पार्टी के नेताओं ने संपर्क किया, लेकिन लगे हाथ वो इस बात का खंडन भी कर रहे हैं कि वे कांग्रेस छोड़कर किसी दूसरे दल में नहीं जा सकते हैं। टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी कई पीढ़ियां कांग्रेस में रही है और वे भी हमेशा कांग्रेस में बने रहेंगे।

दरअसल, सवाल उठता है कि आखिर टीएस सिंहदेव कांग्रेस से नाराज क्यों चल रहे हैं। इसके पीछे आखिर कारण क्या है? तो यहां यह स्पष्ट करना जरूरी हो जाता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई तो कई नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा उभार मारने लगा। ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने भूपेश बघेल को सीएम की कमान सौंप दी।

इसके साथ ही टीएस सिंहदेव को पार्टी के तरफ से आश्वासन दिया गया कि पार्टी उन्हें ढाई साल बाद भूपेश बघेल को हटाकर सीएम पद की कुर्सी सौंप देगी। लेकिन टीएस सिंहदेव को सीएम नहीं बनाया गया। ऐसे में अब जब छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, तो इस बीच टीएस सिंहदेव एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की राग अलापना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version