Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। मंगलवार से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम आमने-सामने होगी। इस बार टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा और यह टी20 फॉर्मेट में होगा। कुल 8 टीमों के बीच यह खिताबी जंग होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। फैंस खासतौर पर यह जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं कि जीतने वाली और हारने वाली टीम को कितनी प्राइस मनी मिलेगी।
भारत समेत अन्य देशों की टीमें शानदार खेल दिखाने के लिए तैयार हैं। एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये (लगभग 310,000 अमेरिकी डॉलर) दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को भी 1.3 करोड़ रुपये (लगभग 155,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ी यानी प्लेयर ऑफ द सीरीज को 15,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 12.5 लाख रुपये) का इनाम मिलेगा। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले खिलाड़ी को 5,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.1 लाख रुपये) और ‘स्मार्ट कैच ऑफ द मैच’ के लिए 3,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.5 लाख रुपये) मिलेंगे।
टीमों का विभाजन और खेल का तरीका
इस बार एशिया कप में 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं। ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड में जाएंगी, जहां सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलेंगी। सुपर-4 की टॉप दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
भारत के मैच और शेड्यूल
भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है, जिसमें ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक सभी मैचों की तारीखें तय हैं। सुपर फोर का पूरा कार्यक्रम 20 से 26 सितंबर तक चलेगा और फाइनल 28 सितंबर को होगा।
एशिया कप 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा इवेंट है। रोमांच, प्रतिस्पर्धा और करोड़ों की पुरस्कार राशि इसे और खास बना रही है। अब सभी की नजरें इन मुकाबलों पर हैं, जहां देश की टीम जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी।