MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में फाफ डु प्लेसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है. मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ खेलते हुए Faf Du Plessis ने MLC 2025 में दूसरी बार शतक जड़ा और अपनी टीम टेक्सस सुपर किंग्स को जीत दिलाई.
MLC में फाफ के आंकड़े !
40 साल की उम्र में भी फाफ डु प्लेसी का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है. मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ खेलते हुए डु प्लेसी ने सिर्फ 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन ठोके, वो भी 200 की स्ट्राइक रेट से. इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. ये उनका इस सीजन का दूसरा शतक रहा, जो उन्होंने 10 दिन पहले सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ जड़ा था. इस शतक के साथ ही डु प्लेसी MLC 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
फाफ डु प्लेसी ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की लेकिन जल्द ही आक्रामक रुख अपना लिया. उन्होंने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद लौटे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टेक्सस सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
फाफ डु प्लेसी के शतक
इस सीजन में डु प्लेसी ने 7 पारियों में 317 रन बनाए हैं, जिसमें 22 छक्के और 25 चौके शामिल हैं. अपने टी20 करियर की शुरुआत 2007 में करने वाले डु प्लेसी अब तक 8 शतक जमा चुके हैं, जिनमें से 3 MLC में आए हैं. टेक्सस सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर वह न सिर्फ जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि फैंस की उम्मीदों पर भी खरे उतर रहे हैं — ठीक वैसे ही जैसे वह पिछले 18 सालों से करते आ रहे हैं.
फाफ की फिटनेस और क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. उनकी कप्तानी में टीम संतुलित और आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. मैदान पर उनका अनुभव और आत्मविश्वास टीम को मजबूती देता है. अगर उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा, तो टेक्सस सुपर किंग्स को MLC 2025 का खिताब दिलाने में वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़े: सिक्स लगाते ही बल्लेबाज़ को पड़ा दिल का दौरा, पिच पर हुई मौत, दिल सामने आया दिल दहला देने वाला VIDEO!