Ravindra Jadeja wife Rivaba Jadeja biography : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा न सिर्फ एक जिम्मेदार घरेलू महिला हैं, बल्कि एक पढ़ी-लिखी और मजबूत राजनेता भी हैं। सिर पर पल्लू ओढ़े, अक्सर उन्हें क्रिकेट मैचों में पारंपरिक कपड़ों में देखा गया है, जो उनके सभ्य और पारिवारिक स्वभाव को दर्शाता है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
शिक्षा और शुरुआती जीवन
रिवाबा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक नामी बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में नौकरी करती थीं। रिवाबा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई राजकोट से की और इसके बाद राजकोट के आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही वे समाजसेवा में रुचि लेने लगी थीं।
राजनीति में कदम
इंजीनियरिंग के बाद रिवाबा ने समाज सेवा और जनहित के कामों में हिस्सा लेना शुरू किया। धीरे-धीरे उनका झुकाव राजनीति की ओर हुआ। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़कर 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर विधायक बनीं। यह उनकी मेहनत और लगन का नतीजा था।
प्यार, दोस्ती और शादी
रविंद्र और रिवाबा की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। रिवाबा, रविंद्र की बहन नैना जडेजा की अच्छी दोस्त थीं और इसी रिश्ते से उनकी पहचान हुई। कुछ वक्त तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 17 अप्रैल 2017 को शादी कर ली। यह शादी एक पारंपरिक और निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल थे। बाद में शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
परंपरा और आधुनिकता का संगम
रिवाबा जडेजा आज की महिला शक्ति का प्रतीक हैं, जो परंपरा को अपनाकर भी आधुनिक सोच रखती हैं। वे जहां एक ओर घर-परिवार और संस्कारों को महत्व देती हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीति में मजबूती से अपनी जगह बना चुकी हैं।