नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. ऐसा पहली बार मौका है, जब भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड का आयोजन होने वाला है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें भारतीय दल में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को जगह दी गई है. इसमें शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस श्रीकांत ने शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शार्दुल को लेकर श्रीकांत ने ये कहा
एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी एस श्रीकांत ने कहा कि, ‘ सभी का कहना है कि भारत के 8वें पोजिशन पर किसी बल्लेबाज की जरूरत है, लेकिन टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है, जो 8वें नंबर पर सिर्फ 10 रन बना रहे हैं, आप नेपाल के खिलाफ ही देख लीजिए और वो अपने पूरे 10 ओवर के कोटे में से सिर्फ 4 ओवर ही डाल रहे हैं. आप जिम्बॉब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके प्रदर्शन को मत देखिए बल्कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैचों को देखिए, जिनके खिलाफ उन्होंने बहुत कम मैच खेले हैं.’
शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट करियर
अगर बात शार्दुल ठाकुर के क्रिकेट करियर की करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 40 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इनके हाथ 59 सफलता मिली है. वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो इनके बल्ले से 318 रन निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 3 वनडे मुकाबले खेले हैं, इसमें इनको तीन सफलता मिली है. अगर टेस्ट और टी-20 की बात करें तो 10 टेस्ट में 30 विकेट और 25 टी-20 कुल 33 सफलता मिली है.