नई दिल्ली डेस्क। जिस तरह से पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करती है तो जरायम की दुनिया के विलेन भी खाकी की काट को लेकर नए-नए तरीके को जन्म दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला जम्मू-कश्मीर के कठुआ से भी सामने आया है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडिया में देखा जा सकता है कि किस तरह से गायों को गोतस्कर आयल कंटेनर के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा और जीसीबी के जरिए दरवाजे को तोड़ा तो पुलिसवालों के चेहरों से हवाईयां उड़ने लगी। कंटेनर के अंदर से गाय निकलीं।
वीडियो कठुआ का बताया जा रहा
गौ-तस्करी का ये मामला कठुआ का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हाईवे से एक कंटेनर जा रहा था। तभी लोगों को पता चला कि कंटेनर के अंदर आयल के बजाए गायें हैं। लोगों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने टैंकर को रुकवा कर एक यार्ड में खड़ा कर दिया, जिसके बाद उसे यार्ड में खड़े एक बुलडोजर की मदद से तुड़वाया गया। बुलडोजर ने जैसे ही कंटेनर को तोड़ा तो उसमें गायों का एक जखीरा था, जिसे जबरन ठूसकर ले जाया जा रहा था। जिस तरीके से गायों को कंटेनर में छिपाया गया है उस हिसाब से ये गो तस्करी का मामला है और लोगों में इसे लेकर काफी ज्यादा रोष है। लोग पुलिस से आरोपियों के नाम उजागर करने के साथ ही फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
…तो अंदर कई सारी गाय नजर आई
जिस ट्रक में यह स्मगलिंग हो रही थी। उस पर झारखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है। नंबर प्लेट पर जेके 03 ई 5451 लिखा हुआ है। वायरल वीडिया में एक पेट्रोल कंटेनर ट्रक को बुलडोजर से खोलते देखा जा सकता है। बुलडोजर जैसे ही ट्रक के कंटेनर का एक हिस्सा तोड़ता है। उसके अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ जाते है। जैसे ही कंटेनर का हिस्सा टूटता है, तो अंदर कई सारी गाय नजर आती हैं, जिन्हें रस्सियों से भी बांधा गया होता है। ताकी वह सड़क पर ब्रेकर आने की स्थिति में गिरने से बच सकें। पुलिस ने बुलडोजर के जरिए आॅयल टैंकर का दरवाता तोड़ा।
लोग सोशल मीडिया पर कर रहे कमेंट
जिस प्रकार मवेशियों को ट्रक के अंदर ले जाया जा रहा है। वह इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वह इस मामले में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक साढ़े 7 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। जबकि पोस्ट को 22 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया हैं। कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया भी दी है। यूजर्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गौ तस्करों की जमकर निंदा कर रहे है और कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग भी उठा रहे है।
टैंकर को बनाया गोतस्करी का बंकर
गोतस्करों ने पुलिस से बचने के लिए आयल कंटेनर को बंकर की तरफ इजाद किया। आॅयल की जगह उसके अंदर गायों को भूसे की तरह से ठूंसा हुआ था। सभी के पैर बंधे थे। बजरंगदल से जुड़े कार्यकर्ता हिमांशू तिवारी ने बताया कि, अब भी हमारे देश में बड़े पैमाने पर गोतस्करी की जा रही है। कठुआ का जो वीडियो सामने आया, उससे हमसब चकित हैं। अपराधियों ने गोतस्करी के नए-नए तरीके इजाद किए हुए हैं। सरकार को महाराष्ट्र की तरह पूरे देश में गायमाता तो राष्ट्रमाता का दर्जा देना चाहिए। गोतस्करों को फांसी की सजा का प्रावधान करना चाहिए।