Delhi Bomb Threat:दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को बम धमाके की धमकी, पुलिस सतर्क

दिल्ली के डीपीएस, मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल को शुक्रवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए दी गई धमकी में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है।

Delhi

Delhi Private School Bomb Threat: दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए शुक्रवार देर रात 12:54 बजे भेजी गई। धमकी मिलने के बाद डीपीएस, मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूल सतर्क हो गए। सुबह 6:23 बजे श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और 6:35 बजे डीपीएस अमर कॉलोनी ने ईमेल देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसरों की तलाशी शुरू की। धमकी में स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि अगर ईमेल का जवाब नहीं दिया गया तो बम विस्फोट किया जाएगा। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सभी स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमकी में क्या लिखा गया?

ईमेल में लिखा है कि बम स्कूलों को नष्ट करने और भारी जनहानि करने में सक्षम हैं। धमकी में कहा गया कि 14 दिसंबर तक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और खेल दिवस जैसे कार्यक्रमों के दौरान भीड़भाड़ के चलते हमला किया जा सकता है। मेल में दावा किया गया कि स्कूलों में बच्चों के बैग की चेकिंग नहीं होती, जिससे सुरक्षा में खामी का लाभ उठाया जा सकता है। मेल में आगे कहा गया कि स्कूल प्रशासन हमारी मांगें मानें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

चार दिन पहले भी Delhi के 40 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिली थी। तब ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई थी और 25 लाख 40 हजार रुपये की मांग की गई थी। आरकेपुरम स्थित डीपीएस, जीडी गोयनका, मदर मैरी ब्रिटिश स्कूल और अन्य स्कूलों को निशाना बनाया गया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को घर भेज दिया गया था और पुलिस ने इन स्कूलों के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया था।

Delhi पुलिस की कार्रवाई जारी

फिलहाल सभी प्रभावित स्कूलों में Delhi पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तलाशी अभियान चला रही हैं। धमकी की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग करती है।

यहां पढ़ें: आप के बाद अब कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, राहुल गांधी के ‘सारथी’ को इस सीट से मिला टिकट
Exit mobile version