UP Election 2022: कुंडा की रैली में राजा भैया पर जमकर बरसे- अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav on Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश में चार चरणों में विधानसभा की 231 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब बाकी के तीन चरणों के लिए राजनीतिक दलों का कैंपेन जारी है. इसी सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कुंडा पहुंचे. यहां उन्होंने बगैर नाम लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राज भैया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुंडा के लोगों बताओ कुंडा से जो हर बार जीते हैं उनके लिए कुंडी लगाओगे कि नहीं लगाओगे. ऐसी लगाओ कि दोबारा न खोल पाए।

अखिलेश यादव ने कहा, ”यहां पर लग रहा है कि आजादी की खुशी मनाई जा रही है आप ना सिर्फ वोट डालने जा रहे हो बल्कि अपनी आजादी भी हासिल करने जा रहे हो. जो लोग यहां पर बहुत दिनों से कब्जा किए थे इस बार लग रहा है उनको हटाने का समर्थन हमें दिखाई दे रहा है।

पूर्व सीएम ने कहा कि मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था. रह गए कि नहीं खाली. पहले बीजेपी और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे इस बार रह गए खाली हाथ।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने सुना है इस बार तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. धमकी भी दी जा रही है. कुछ दिया भी जा रहा है. डराया भी जा रहा है. इसलिए डरना मत. इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा. कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है. कुंडा में बदलाव होगा,बता दें कि कुंडा से राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव सपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version