नई दिल्ली: लगता है बॉलीवुड जगत के लिए पिछले कुछ दिन ठीक नहीं जा रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट (Boycott) की मांग तेजी से उठने लगी है।
हाल ही में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखे गए, जिसके बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Box office) पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस फिल्म के बाद अब ट्विटर पर शाहरुख खान (shahrukh khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर बॉयकॉट (Boycott) की मांग उठने लगी है।
ट्विटर (Twitter) पर #बॉयकॉट पठान ट्रेंड भी कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जेएनयू (JNU) में जाने वाली बात को अभी भूल नहीं पाए हैं, जिसके चलते वो इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं साधु समाज भी सनातनी लोगों से इस फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील कर रहा है। हालांकि इसकी कुछ ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है।
बताते चलें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान (shahrukh khan) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) फिल्म को प्रोडयूस (produce) कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी।