Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'गुत्थी' और 'डॉ. मशहूर गुलाटी' के किरदारों ने Sunil Grover को दिलाई घर-घर

Birthday Special ‘गुत्थी’ और ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के किरदारों ने Sunil Grover को दिलाई घर-घर में पहचान

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आज यानि 3 अगस्त को अपना जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक हास्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड और छोटे पर्दे यानि टीवी पर अपनी एक खास पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली गांव (Mandi Dabwali) में हुआ था।

‘डॉ.गुलाटी और गुत्थी के नाम से जाने जानें वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ली और अपने करियर की शुरुआत दिवंगत अभिनेता एवं कॉमेडियन जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) के साथ साल 1995 में कॉमेडी शो ‘फुल टेंशन’ (Full tension) से की थी। इसके बाद सुनील सब टीवी (Sab TV) के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं (Guntur goon) में भी दर्शकों को हंसाते हुए नज़र आये थे।

इसके अलावा भी सुनील टेलीविजन के कई शोज में होस्ट के रूप में नज़र आये, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली कलर्स टीवी (Colors TV) के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ (Comedy Nights with Kapil) से। इस शो में सुनील कई भूमिकाओं में नज़र आये जिनके लिए उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली। इस शो में उन्होंने रिंकू भाभी  डॉ.मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और अपनी कॉमेडी एवं एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों को जीत लिया।

इसके अलावा सुनील छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो फुल टेंशन, प्रोफेसर मनी प्लांट, क्या आप पांचवी फेल चम्पू हैं, कॉमेडी सर्कस, (comedy circus) और कानपुर वाले खुर्राना में भी नज़र आ चुके हैं।

छोटे पर्दे के अलावा सुनील बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं। सुनील बड़े पर्दे पर सबसे पहले साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ (Pyaar To Hona Hi Tha) में एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे। काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत इस फिल्म में सुनील ने एक बार्बर का किरदार निभाया था। इसके बाद वह द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, (The Legend of Bhagat Singh) इंसान, (Insan) गजिनी, (Ghajini) जिला गाजियाबाद, (Zila Ghaziabad) हीरोपंती, (Heropanti) गब्बर इज बैक, (Gabbar Is Back) वैशाखी लिस्ट, बाघी और भारत जैसी फिल्मों में भी अभिनय करते हुए नज़र आ चुके हैं।

सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है।

सुनील ग्रोवर की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम आरती (Aarti) है जो कि एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। सुनील और आरती का एक बेटा मोहन (Mohan) है।

बात अगर इस शानदार कलाकार के वर्क फ़्रंट की करें तो सुनील ग्रोवर जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ फिल्म गुडबाय (Goodbye) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म जवान (Jawan) में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आयेंगे।

Exit mobile version