Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रील बनाने पर हो सकती है जेल ,सलमान खान के डुप्लीकेट पर हुआ दर्ज केस

रील बनाने पर हो सकती है जेल ,सलमान खान के डुप्लीकेट पर हुआ दर्ज केस

क्या आप भी वीडियो रील्स बनाते हो ? फ़ोन लेकर कही भी रील बनाना शुरू कर देते हो तो आज से ही सावधान हो जाइये . क्योकि रील्स बनाना आप पर भारी पड़ सकता है। रील्स बनाना तो आजकल बहुत नार्मल सी बात है। छोटे बच्चे से लेकर बड़ा बुजुर्ग भी रील्स बनाता है। पर कभी सुना है कि रील्स बनाने पर जाना पड़ सकता है जेल। हो सकता है आप पर भी केस। 

जी ,बिलकुल सही सुना आपने कि रील्स बनाना भी भारी भी पड़ सकता है ऐसा ही कुछ हुआ है सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अली अंसारी के साथ। आजम अली लखनऊ का रहने वाला है और ये खुद को सलमान खान का सबसे बड़ा फैन बताता है। वैसे ये सलमान खान का डुप्लीकेट होने के चलते ही फेमस हुआ है। और हाल ही में सलमान खान के इस डुप्लीकेट ने एक रील वीडियो शेयर की है।

ये आदमी तो रेलवे ट्रैक पर लेट भी गया

ये रील सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम ‘के गाने’ ‘ तेरे नाम हमने किया है ‘पर है। जिसमे ये शख्स रेलवे ट्रैक पर बिना शर्ट के चलते हुए दिखाई दिया इतना ही नहीं ये आदमी तो रेलवे ट्रैक पर लेट भी गया इसी के साथ ये स्मोकिंग भी कर रहा था और देखते ही देखते आजम अली की ये रील सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गयी। वीडियो के वायरल होते ही जीआरपी लखनऊ पुलिस की ओर से रेलवे एक्ट के तहत आजम अली पर कारवाही की गयी। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया की आजम के खिलाफ धारा 147 ,145 और 167 रेल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। आजम के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी सलमान खान के इस डुप्लीकेट पर शान्ति को भंग करने की करवाई हो चुकी है। तो दोस्तों आप भी अगली बार रील बनाने से पहले एक बार सोचे जरूर।

Exit mobile version