Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी के तीसरे भाग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब एक खबर ने फैंस को चौंका दिया है।परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि यह फैसला किसी भी तरह की “रचनात्मक असहमति” की वजह से नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं और उनके प्रति उनका हमेशा सम्मान बना रहेगा।
फैंस और को-स्टार्स को लगा झटका
परेश रावल का ‘बाबू भैया’ का किरदार इस फिल्म सीरीज का एक अहम हिस्सा रहा है। उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने इस किरदार को बेहद खास बना दिया था। परेश रावल के हटने की खबर से अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी समेत पूरी टीम हैरान है।
किसे मिलेगा बाबू भैया का किरदार?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि हेरा फेरी 3 में बाबू भैया का किरदार कौन निभाएगा? सोशल मीडिया पर इसके लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आए हैं।
इनमें प्रमुख नाम हैं-
पंकज त्रिपाठी
संजय मिश्रा
बमन ईरानी
राजपाल यादव
इनमें से पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा को फैंस की तरफ से सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। लेकिन अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
परेश रावल को भेजा गया कानूनी नोटिस
फिल्म के निर्माताओंकेप ऑफ गुड फिल्म्सने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। मेकर्स का कहना है कि परेश रावल के फिल्म से बाहर होने के कारण उनका भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने फिल्म के अधिकार और पहले के सभी बकाया चुकाए थे ताकि यह प्रोजेक्ट 20 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लाया जा सके।
क्या बाबू भैया की वापसी अब भी संभव है?
हालांकि परेश रावल ने साफ कर दिया है कि वह फिल्म में नहीं हैं, फिर भी फैंस को उम्मीद है कि शायद मेकर्स और परेश रावल के बीच सुलह हो जाए। क्योंकि बाबू भैया जैसा किरदार लोगों के दिलों में बस चुका है, और उसे पर्दे पर दोबारा देखना हर किसी की ख्वाहिश है।