Entertainment News: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो फ्रैंचाइजी कृष का चौथा पार्ट फैंस के बीच उत्सुकता का विषय बना हुआ है। इस फ्रैंचाइजी के पहले तीन हिस्से हिट साबित हुए थे। अब चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए राकेश रोशन ने फिल्म के बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बड़े बजट की चुनौत
एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरी बजटिंग नहीं हो रही है। पिक्चर का स्केल बड़ा है। अगर इसे छोटा करते हैं तो फिल्म आम लगने लगती है। आज के बच्चे सुपरहीरो फिल्मों के शौकीन हैं और छोटी सी भी गलती पर फिल्म फ्लॉप कर देते हैं।
Marvel और DC जैसी फिल्में बनाना मुश्किल
उन्होंने यह भी कहा कि Marvel और DC जैसी फिल्मों की तुलना से बचना मुश्किल है क्योंकि भारतीय सिनेमा उस पैमाने पर फिल्में बनाने का बजट नहीं जुटा पाता।
सीक्वेंस पर होगा खास फोकस
राकेश रोशन ने स्पष्ट किया कि फिल्म में भले ही Marvel जैसी भव्यता न हो, लेकिन कहानी और कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस पर खास ध्यान दिया जाएगा।हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि पूरी फिल्म बड़े सीक्वेंस से भर दें। लेकिन 2-3 बड़े सीक्वेंस जरूर होंगे।
कृष फ्रैंचाइजी का अब तक सफर
कोई मिल गया (2003): यह फिल्म कृष फ्रैंचाइजी की शुरुआत थी, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में थे।
कृष (2006): यह फिल्म भारत की पहली फुल-फ्लेज्ड सुपरहीरो फिल्म मानी जाती है।
कृष 3 (2013): इस फिल्म में विज्ञान और फिक्शन का अनोखा मिश्रण दिखा।
कब होगा कृष 4 का इंतेज़ार खत्म
राकेश रोशन ने पुष्टि की है कि कृष 4 फिल्म जरूर बनेगी, लेकिन इसे पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है। बजट और स्केल को लेकर कुछ चुनौतियां हैं, जिससे फिल्म के निर्माण में देरी हो रही है। फैंस को अगले अपडेट का इंतजार है, लेकिन फिल्म का आना तय है।