विपक्षी एकता से डरकर भाजपा को आई NDA की याद… एनडीए की बैठक को लेकर जयराम रमेश ने बीजेपी पर कसा तंज

18 जुलाई को एनडीए की बेंगलुरु में बैठक होनी है..जिसे लेकर विपक्ष हमलावार हो रखा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि आधिकारिक तौर पर विपक्षी एकता की बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है। उन्होंने कहा कि पीएम और बीजेपी दोनों बौखला गई है… पटना की मीटिंग के बाद अब प्रधानमंत्री एनडीए में जान फूंकना चाह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए कि अब पीएम को एनडीए की याद कैसे आ गई। पीएम एनडीए का कुनबा आखिर क्यों मजबूत कर रहे हैं।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विपक्षी एकता से डरकर भाजपा को एनडीए की याद आई है।

कल होगी बैठक

इसी के साथ केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक का हिस्सा कुल 26 दल होंगे। मंगलवार सुबह 11 बजे बैठक शुरू हो जाएगी। आज शाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वरा विपक्षी दलों के लिए डिनर का आयोजन किया गया। उन्होंने बैठक को ए़जेंडा बताया और कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बर्खास्त होना.. महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ..और मणिपुर में जो जल रहा है..ये सारे मसले है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version