इकरा हसन ने किशनगंज से दोहराया सीएम योगी का डॉयलॉग, बता दिया नीतीश कुमार के साथ बीजेपी कुछ ऐसे करेगी छल

इकरा हसन ने अपनी जनसभा में कहा कि पूरे देश की नजर बिहार के सीमांचल पर है। उन्होंने बिहार की धरती को मेहनतकश लोगों की धरती बताया और खेद व्यक्त किया कि लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने जनता से एकजुट होकर सरकार बदलने और अपने वोट की ताकत को बंटने न देने की अपील की।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है, ऐसे में देरशाम चुनाव प्रचार थम गया। लेकिन उससे पहले प्रदेश में जबरदस्त घमासान देखने को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ गरजे। अखिलेश यादव से लेकर अफजाल अंसारी ने भी महागठबंधन के पक्ष में जनसभाएं की। कैराना की सपा सांसद इकरा हसन भी चुनावी अखाड़े में उतरीं और आरजेडी उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया।

इकरा हसन चार नवंबर को किशनगंज की ठाकुरगंज सीट से आरजेडी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली की। इस दौरान उनका इकट्ठा होकर महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की। इकरा हसन ने इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सऊद आलम के समर्थन करते हुए कहा, तुलसिया में जिस स्कूल में सभा की गई थी, उसकी इमारतें हमने बनवाई हैं। जिस रास्ते से आप तुलसिया पहुंचे थे, वह मेरे पिता की कोशिशों का परिणाम है। इकरा ने कहा कि एनडीए के लोग सिर्फ झूठें वादे कर रहे हैं। ऐसे में इसबार बिहार में परिवर्तन करना है।

इकरा हसन ने अपनी जनसभा में कहा कि पूरे देश की नजर बिहार के सीमांचल पर है। उन्होंने बिहार की धरती को मेहनतकश लोगों की धरती बताया और खेद व्यक्त किया कि लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने जनता से एकजुट होकर सरकार बदलने और अपने वोट की ताकत को बंटने न देने की अपील की। उन्होंने सऊद आलम को जिताकर अपनी सरकार बनाने का आह्वान किया। इकरा हसन ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर तंस कसा। कहा, कुछ लोग बांटने की बात करते हैं। लेकिन हमें बंटना नही है। एक होकर महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर तेजस्वी यादव को सीएम बनाना है।

इकरा हसन ने बीजेपी की ’डबल इंजन’ सरकार को ’नापाक’ बताते हुए उस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता के मुद्दों, चाहे वह वक्फ का मुद्दा हो या विकास का, के लिए इस सरकार से लड़ना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने जनता को धोखा दिया है और इसे भूला नहीं जाना चाहिए। उन्होंने जनता से वोट की ताकत से इन ’नापाक इरादों’ को चोट पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वोट आपसी लड़ाई में बंट गए, तो यह सरकार अपने मंसूबों में सफल हो जाएगी। इकरा हसन ने मतदाताओं से वोट डालने से पहले यह सोचने को कहा कि क्या अन्य पार्टियां सरकार बना सकती हैं।

इकरा हसन ने दावा किया कि अगर इस बार भाजपा जीतती है, तो वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, बल्कि खुद सत्ता पर काबिज हो जाएगी। इकरा हसन ने अपने संबोधन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी को लेकर कहा कि वोट डालने से पहले यह जरुर सोचें कि क्या वे ओवैसी की पार्टी सरकार बना सकती है। अगर वो सरकार बनाने के नजदीक पहुंचते हैं तो आप बेशक वोट उन्हीं को दे दीजिये। सांसद इकरा हसन ने अपने संबोधन में आगे कहा, ओवैसी सरकार बनाने के करीब भी नहीं पहुंचेंगे। उन्हें अगर वोट देंगे तो हमारे वोट बटेंगे और अगर हमारे वोट बटेंगे तो फिर से बीजेपी की सरकार बन जाएगी।

दरअसल, बिहार में इस समय देशभर के टॉप सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा, इसके तहत पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे पहले चरण जिन सीटों पर चुनाव होगा, वहां पर मंगलवार (4 नवंबर) को प्रचार प्रसार थम गया। महागठबंधन ने भी सभी वर्ग के मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में महागठबंधन के समर्थन में किशनगंज में चुनावी रैली के लिए उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन पहुंची।

 

Exit mobile version