मंगलवार से रेलवे दिल्ली से लखनऊ के लिए फिर से शुरू करने जा रही है ये सेवा

लखनऊ। रेलवे प्रशासन 16 अगस्त यानी मंगलवार से दिल्ली से लखनऊ के लिए पार्सल बुकिंग की सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ सोमवार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। लखनऊ के चारबाग सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है। इसके लिये सभी स्टेशनों पर तिरंगे झंडे लगाने के साथ आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

उन्होंने बताया कि रेलवे पार्सल बुकिंग पर लगी रोक 16 अगस्त से हटा ली गई है। मंगलवार से दिल्ली क्षेत्र में नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए पार्सल बुकिंग पहले की तरह फिर शुरू हो जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर 12 से 15 अगस्त तक रेलवे पार्सल बुकिंग पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी।

ये भी पढ़े-पति ने 17 साल से बसा रखी थी दूसरी फैमली, शादी के 25 साल बाद चौंका देने वाला खुलासा

Exit mobile version