Investors’ Choice:योगी सरकार की नीतियों से बदल रही तस्वीर,U P का कौन सा शहर बना दिग्गज कंपनियों की पहली पसंद

गोरखपुर अब उद्योगपतियों की पहली पसंद बन रहा है। योगी सरकार की नीतियों और गीडा की सक्रियता से यहां बड़े निवेश आ रहे हैं। अडानी, अंबानी समेत कई कंपनियां उद्योग लगा रही हैं, जिससे हजारों रोजगार के अवसर बनेंगे।

Gorakhpur Emerging as Investors’ Choice: उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से का गोरखपुर जिला अब उद्योग जगत की बड़ी कंपनियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। लंबे समय तक औद्योगिक पहचान से वंचित रहने वाला यह जिला आज तेजी से बदल रहा है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट समिट, रोड शो और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए। इसका नतीजा यह है कि अब गोरखपुर में अडानी और अंबानी जैसे दिग्गज उद्योगपति भी निवेश करने आगे आ रहे हैं।

गोरखपुर में निवेशकों की होड़

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने निवेशकों की जरूरतों को देखते हुए बड़े पैमाने पर जमीन उपलब्ध कराई है। सिर्फ इसी वित्तीय वर्ष में गीडा ने 54 नई यूनिट्स को 182 एकड़ जमीन आवंटित की है। इससे लगभग 5,800 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और करीब 8,500 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

बेहतर कनेक्टिविटी बनी ताकत

गोरखपुर लंबे समय तक निवेशकों की नजरों से दूर रहा, लेकिन अब सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के बेहतर होने से यह जिला औद्योगिक नक्शे पर तेजी से चमक रहा है। यहां पहले से मौजूद पारंपरिक उद्योगों के साथ-साथ अब मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपनी यूनिट लगाने की तैयारी कर रही हैं।

पांच साल में नई पहचान

पिछले पांच सालों में गीडा को 9,445 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके जरिये 22,922 रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। पेप्सिको, ज्ञान डेयरी, टेक्नोप्लास्ट, केयान डिस्टिलरी, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और केंद्रीय भंडारण निगम जैसी कंपनियां यहां पहले ही निवेश कर चुकी हैं।

अडानी-अंबानी समेत नामी कंपनियां आ रहीं

गोरखपुर में अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट की नई यूनिट जल्द शुरू होगी। इसके अलावा, कोका-कोला के प्रमुख बॉटलर अमृत बॉटलर्स ने भी जमीन ले ली है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और श्री सीमेंट्स भी गीडा से औद्योगिक जमीन मांग चुके हैं। श्री सीमेंट्स की टीम ने पहले ही साइट का दौरा कर लिया है, जबकि रिलायंस की टीम हाल ही में गोरखपुर आई थी।

कैसे औद्योगिक हब बन रहा गोरखपुर

गीडा अब गोरखपुर के दक्षिण क्षेत्र धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को भी औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है। यहां हाल ही में दो बड़े निवेशकों को जमीन आवंटित की गई है।

सरकार का दावा

गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर में निवेश का शानदार माहौल बना है। निवेशकों को उनकी जरूरत के अनुसार जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे यहां लगातार उद्योग बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version