Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) के गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां भांजे ने अपने मामा पर हमला कर डेढ़ लाख रुपये हड़पने के लिए झूठी कहानी रची। आरोप है कि भांजे ने चाकू और हथौड़ी से मामा दुर्गेश पांडेय पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
भांजे ने मामा पर किया हमला
पुलिस ने भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद रुपये हड़पने की सच्चाई सामने आई। दुर्गेश पांडेय (42) जो देवरिया जिले के अहिल्यापुर हरपुर वंशी गांव के निवासी हैं, गोरखपुर के कूड़ाघाट में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। शनिवार दोपहर को वह अपने भांजे रितेश पांडेय के साथ कार में लखनऊ गए थे।
रविवार सुबह जब वे गोरखपुर लौट रहे थे, तब रितेश ने गीडा सेक्टर 7 के पास अपने मामा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दुर्गेश को अस्पताल भेजा और रितेश को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़े: गोहत्या के आरोपी महताब आलम को ने पैर में मारी गोली, सीएम योगी की सख्त हिदायतों का असर
पुलिस ने मामले पर क्या कहा?
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब रितेश ने अज्ञात बदमाशों पर हमला करने का आरोप लगाया। हालांकि, दुर्गेश ने कहा कि उसे नहीं पता कि उस पर किसने हमला किया क्योंकि वह सो रहा था। हमले के दौरान गाड़ी के शीशे भी नहीं टूटे थे, इसलिए पुलिस ने लूट के मामले को संदिग्ध मानते हुए रितेश से पूछताछ की।
जांच में पता चला कि रितेश ने अपने मामा के डेढ़ लाख रुपये शेयर में लगाए थे और पैसों की आवश्यकता के चलते इस हमले की कहानी रच दी। एसपी नॉर्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि किसी बाहरी हमले का कोई सुराग नहीं मिला और भांजे ने हमले की बात कबूल कर ली है।