Covid Cases In Mumbai: देश-दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है वहीं ये फैलती महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है बात करें देश में अगर सबसे ज्यादा कहर किसी राज्य में है तो वो है मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक ऐसे में एक बार इस महामारी ने तेजी पकड़ ली है और लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होता दिखाई दे रहा है। ये महामारी न अमीर देखता नहीं गरीब ये सभी के लिए एक समान है अभी हाल में फिल्मी दुनियां के सबसे बड़े अभिनेता अमिताभ के घऱ एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोना के चलते अमिताभ एक बार फिर से परेशानी से जूझ रहे हैं. अमिताभ के घर पर स्टाफ में से एक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।
इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद लिखे ब्लॉग में दी है- घर में कोविड के हालात से गुजर रहा हूं और (फैन्स से) बाद में संपर्क साधूंगा….”. 3-4 जनवरी की रात लिखे इस पोस्ट के ज़रिए अमिताभ ने घर में किसको कोविड हुआ है, इस संबंध में जानकारी नहीं दी है. ऐसे में इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।