नई दिल्लीः मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्ववीट करते हुए चुनाव समिति को सुझाव दिया है कि चुनाव आयोग को चुनावी राज्यों में कम से कम 80 फीसदी वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कम से कम 80 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा देनी चाहिए।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा की कोरोना को ले कर सरकार जो भी नियम बनाती है उसको कोई भी पूर्ण रूप से नहीं स्वीकार करता न ही कोई उसका पालन करता है। तो बेहतर यही होगा की जिन राज्यों में चुनाव नजदीक है उन राज्यों में वैक्सीन डोज़ का काम तेज़ी से बढ़ा देना चाहिए और कम से कम 80 फीसदी लोगो को दोनों डोज़ लगनी चाहिए।
माना जा रहा है की प्रशांत किशोर फिलहाल एजेंडा 2024 की तैयारियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की तरफ से वो रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)