Makeup effects on children’s sensitive skin:आजकल सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बीच छोटे बच्चों को भी फैशनेबल दिखाने की होड़ सी मच गई है। कई पैरेंट्स अपने बच्चों को फोटोशूट या फंक्शन के लिए मेकअप कराते हैं ,आंखों पर काजल, आईलाइनर, होठों पर लिपस्टिक और गालों पर ब्लशर तक लगाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मेकअप बच्चों की नाज़ुक स्किन के लिए कितना हानिकारक हो सकता है?
सेंसिटिव स्किन को नुकसान
बच्चों की त्वचा बड़ों की तुलना में कहीं ज्यादा नर्म और संवेदनशील होती है। इस पर केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से एलर्जी, रैशेज, जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। चूंकि बच्चों की त्वचा रासायनिक तत्वों को जल्दी सोख लेती है, इसलिए नुकसान भी ज्यादा होता है।
लिपस्टिक से बिगड़ सकता है मेटाबॉलिज्म
कई बार माता-पिता बच्चों की जिद में आकर उनके होंठों पर लिपस्टिक लगा देते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि लिपस्टिक में मौजूद कुछ टॉक्सिक केमिकल्स शरीर के अंदर जाकर मेटाबॉलिक सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं। इससे बच्चों की ग्रोथ और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
ड्राईनेस और खुजली की समस्या
लगातार मेकअप के उपयोग से बच्चों की त्वचा रूखी हो जाती है। स्किन की नमी खत्म हो जाती है जिससे ड्राईनेस, स्किन पीलिंग और खुजली होने लगती है। इससे बच्चा बेचैन और असहज महसूस करता है।
क्या करें पैरेंट्स?
विशेषज्ञों की राय है कि छोटे बच्चों की त्वचा पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। यदि किसी खास अवसर पर मेकअप करना भी पड़े, तो हाइपोएलर्जेनिक और किड-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग करें। इसके बाद स्किन को अच्छी तरह साफ करके मॉइस्चराइज़ करना न भूलें।
Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। बच्चों की सेहत से जुड़ा कोई भी निर्णय सावधानीपूर्वक लें।