आजकल लडकियो मे बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत और जवां दिखने की होड लगी हुई हैं. इसके लिए वह महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं.उन्हे लगता हैं इन प्रोडक्ट्स से वो और अच्छी दिखेगी जबकी यह उनकी बहुत बडी गलतफहमी हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना हैं आप अगर अपने चेहरे और बालों पर महंगे महंगे ब्रांड के पाउडर, शैंपू, क्रीम का इस्तेमाल करके ये सोचते हैं कि यह आपके लिए अच्छा हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल हैं। जब तक आपको ये बात समझ आये तब तक हो सकता है कि देर हो चुकी हो।
Unilever के कई शैंपू में खतरनाक कैमिकल पाया गया
दरअसल बात ये हैं कि हाल ही में शुक्रवार को Food and Drug Administration के द्वारा वेबसाइट पर पोस्ट किए नोटिस के अनुसार Unilever के कई शैंपू में बेहद ही खतरनाक कैमिकल पाया गया है जिससे कैंसर तक हो सकता है। इन प्रोडक्ट्स की बात करे तो ये प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले ही बनाए गए थे और कंपनी ने Dove, Tigi ,Nexxus, Suave और Tresemmé एयरोसोल जैसे कई ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगवा लिया गया है।

ये पहला मामला नहीं है
यह मामला पहला नहीं है बल्कि इससे पहले भी जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना समेत कई ऐसे कंपनियों के प्रोडक्ट है जिसमें इन तरह की खराबी पाई गई थी। इसलिए लोगों को शैंपू क्रीम सहित सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर हमेशा सावधान रहना चाहिए साथ ही आपको प्राकृतिक तरीके से अपने चेहरे और बालो की देखभाल करनी चाहिए।
प्रोडक्ट्स में खतरनाक केमिकल पाया गया है
इस बार कंपनियों के कई शैंपू ब्रांड्स में बेंजीन नामक खतरनाक केमिकल पाया गया है। यह मुंह के जरिए और स्किन के जरिए यहाँ तक सूंघने से बॉडी के अंदर जाता है और कैंसर का कारण बन जाता है।इसलिए Food and Drug Administration ने कहा हैं कि अगर आपने इन सारे प्रोडक्ट को खरीदा हैं तो कृपया इसका इस्तेमाल ना करें। और इस्तेमाल कर रहे हो तो तुरंत ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें और अपने पैसों की वापसी के लिए आप UnileverRecall.com की वेबसाइट पर जाने ।