नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिका भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। रूस ने अमेरिका के नंबर दो डिप्लोमेट बार्ट गोर्मन को मॉस्को एम्बेसी से निकाल दिया है और उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने के निर्देश भी दिए है। इस बात की पुष्टि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह भी कहा है की यूक्रेन पर रूस किसी भी समय हमला कर सकता है और इस बात के कई संकेत भी हैं कि रूस यूक्रेन पर बहुत जल्द ही हमला करेगा। बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हमारे पास ऐसे कई संकेत है कि रूस यूक्रेन में घुसने, यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं।’ब्रिटेन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी की रूस यूक्रेन की सीमा पर सैनिक हटाने की जगह सैनिक बढ़ा रहा हैं।
जब रूस ने अमेरिकी डिप्लोमेट को निकालने की बात की तब अमेरिकी कर्मचारी ने इस बयान को भड़काऊ बताते हुए जवाब में कहा की अमेरिका भी चुप नहीं बैठेगा और जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा।
(उज्ज्वल चौधरी)