Trump’s New Tariff Decision: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कुछ देशों पर टैरिफ यानी आयात शुल्क बढ़ा दिया है। बुधवार को उन्होंने इराक समेत छह देशों को नया टैरिफ रेट वाला पत्र भेजा, जिसमें 20% से लेकर 30% तक का शुल्क लगाने की बात कही गई है। इससे पहले सोमवार को ट्रंप प्रशासन ने 14 अन्य देशों को टैरिफ रेट वाला नोटिस दिया था।
भारत फिलहाल टैरिफ की लिस्ट से बाहर
अच्छी बात यह है कि भारत अभी तक उन देशों की लिस्ट में शामिल नहीं है, जिन पर ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ बढ़ाया है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है और फिलहाल भारत को इस फैसले से राहत मिली है। इसका फायदा भारतीय निर्यातकों को मिलेगा, क्योंकि वे फिलहाल अतिरिक्त शुल्क से बच गए हैं।
किन देशों पर लगा कितना टैरिफ?
ट्रंप के नए फैसले के तहत बुधवार को जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया, उनमें शामिल हैं।
लीबिया, इराक और अल्जीरिया, इस पर 30% टैरिफ लगाया गया है।
मोल्दोवा और ब्रुनेई , 25% का शुल्क लगाया गया है।
फिलीपींस,इस पर 20% का टैरिफ लगाया गया है।
पहले किन देशों पर लगा था टैरिफ?
इससे पहले जिन 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाया गया था, उनमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया, हर्जेगोविना, कंबोडिया, कजाकिस्तान, लाओस, सर्बिया और ट्यूनीशिया जैसे देश शामिल हैं।
भारत पर क्या है असर?
गौरतलब है कि अमेरिका ने 2 अप्रैल को भारत से आने वाली कुछ वस्तुओं पर 26% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में इसे 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक टाल दिया गया। अब इसे फिर आगे बढ़ाकर 1 अगस्त तक कर दिया गया है। तब तक भारत से आने वाले उत्पादों पर सिर्फ 10% बेसलाइन टैरिफ लागू रहेगा।
आगे क्या हो सकता है?
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बातचीत अभी जारी है। अगर दोनों देशों के बीच किसी समझौते पर सहमति बन जाती है तो भारत इस अतिरिक्त टैरिफ से बच सकता है। फिलहाल भारत के निर्यातकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन आगे स्थिति क्या होगी, यह बातचीत पर निर्भर करेगा।