RCB विरुद्ध PBKS 11:चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ गोलकर्ता फाफ डुप्लेसिस को विराट कोहली कप्तान बना सकते हैं

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज IPL-2024 में खेलेंगे। मुकाबला शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

RCB

बेंगलुरु के मैदान पर विराट कोहली सबसे अधिक रन बना रहे हैं। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने मैदान पर खेले 10 मैच में से 5 में हाफ सेंचुरी जमाई है। पंजाब की टीम में पहले RCB के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल भी शामिल हो गए हैं।

बैटर्स

बैटर्स में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, लियम लिविंगस्टन और शिखर धवन।
विराट कोहली एक उत्कृष्ट बल्लेबाज है। बेंगलुरु में 80 मैचों में 2,675 रन बना चुके हैं। इस क्षेत्र में 20 हाफ सेंचुरी भी लगाई गई हैं।
फाफ डु प्लेसिस बेंगलुरु में खेलना चाहते हैं। इस मैदान पर खेले गए दस मैचों में से पांच में वह अर्धशतक लगा चुका है। यह सीजन भी बेहतरीन है। शिखर धवन स्पिन खेलते हैं। अनुभवी है और पिछले सीजन में टीम के सर्वश्रेष्ठ गोलकर्ता रहे हैं।
दिल्ली के खिलाफ पिछले मुकाबले में, लिविंगस्टन ने शानदार प्रदर्शन करके मैच फिनिश किया। बेंगलुरु में स्पिनरों को टैकल करने की क्षमता है।

Ahamdabad:-केविन पिटरसन को निराश करने वाली घटना, दर्शकों के व्यवहार पर जताया दुःख

ऑलराउंडर्स

ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और सैम करन को लिया जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरु के मैदान पर खेले 13 मैचों में आए हैं।
कैमरन ग्रीन बाउंसर को बढ़िया तरीके से खेलते है। कगिसो रबाडा और अर्शदीप की बाउंसर को टैकल कर सकते है। बड़ी पारी खेल सकते है। बॉलिंग में भी 1-2 विकेट न सैम करन को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला है। अब तीसरे या चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले मैच में टीम के लिए 63 रन की लाजवाब पारी खेली थी।

UJJAIN-महाकाल के घर में हादसा, कई लोग घायल,

बॉलर्स

मोहम्मद सिराज, हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल बॉलर बॉलर्स हैं। IPL की चार पारियों में हरप्रीत बरार को लेना किफायती रहेगा क्योंकि उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को केवल 14 गेंदें फेंकी हैं, लेकिन मैक्सवेल तीन बार आउट हुए हैं। वहीं, कोहली ने पांच पारियों में 28 की औसत से दो बार आउट किया है।
बेंगलुरु में मोहम्मद सिराज ने 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेटटेकर थे।
वह फिर से हर्षल पटेल के लिए बेंगलुरु के मैदान पर खेलेंगे, लेकिन इस बार पंजाब की ओर से खेलेंगे। पटेल ने २० मैचों में २० विकेट लिए हैं।

Exit mobile version