Kanpur News: उत्तर प्रदेश के शहर यूपी के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय लगातार एक्शन मोड पर हैं। एक महीने से शहर के अतिक्रमणकारियों की शामत बना मेयर अम्मा का बुलडोजर खौफ का पर्याय बन चुका है। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ महापौर का अभियान लगातार जारी है। महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बार फिर से बुलडोजर कार्रवाई की।
पहले भी चल चुका है इन इलाकों में बुलडोज़र
आपको बता दें कि इन दिनों महापौर प्रमिला पांडेय शहर में अतिक्रमण को हटाने का लगातार अभियान चला रही हैं। इससे कुछ दिनों पहले उन्होंने सीसामऊ , गोविंद नगर, बाबूपुरवा, और बेकनगंज में अभियान चलाकर नालों और फुटपाथ पर किए गए बड़े पैमाने पर कब्जों को हटाया था।
लगभग 32 अवैध अतिक्रमण हटाए
महापौर के नेतृत्व में विकास नगर मनोरमा पैलेस के सामने अभियान शुरू किया गया। यहां पर नालों एवं नालियों पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर लिए गए थे। अवैध अतिक्रमण के कारण नालों का पानी सड़कों और लोगों के घरों में घुस रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के कारण यहां पर नालों के ऊपर बने करीब 32 अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।
जुर्माना लगाने की दी चेतावनी
अभियान के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। महापौर ने इस दौरान चेतावनी दी कि अगर फिर से यहां पर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो ना केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। महापौर ने एक बार फिर दोहराया कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।
पहले कहाँ हुआ था अतिक्रमण
इससे पहले दिसंबर 2024 में कानपुर के बारा सिरोही क्षेत्र में केडीए ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया था। केडीए ने चार बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया था। लोगों ने सरकारी जमीन पर घर बना रखे थे। प्रशासन ने करीब 8 करोड़ रुपये के मूल्य की जमीन पर बने प्लॉटिंग, चारदीवारी और मकानों को जमींदोज किया था।