स्लीपर बस ड्राइवर की गुंडई: पेट खराब होने पर 12 साल के बच्चे से जबरन साफ कराया टॉयलेट, पिता ने वीडियो किया वायरल

हरिद्वार से कानपुर जा रही स्लीपर बस में 12 साल के बच्चे से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने बच्चे को बेइज्जत किया और कहा—“अपने बाप को बुला, वही करेगा सफाई।”

Kanpur

Kanpur viral bus video: हरिद्वार से कानपुर लौटते समय एक स्लीपर बस में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। पेट खराब होने पर टॉयलेट गए 12 साल के बच्चे से न केवल ड्राइवर ने बदसलूकी की, बल्कि उसे जबरन टॉयलेट भी साफ करवाया। यही नहीं, बस चालक ने बच्चे को डांटते हुए कहा—”अपने बाप को बुला, वही साफ करेगा टॉयलेट!” पिता जब पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता हुई। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पिता का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर हल्की धाराओं में केस दर्ज किया।

देहरादून-मसूरी से लौटते समय हुई घटना

Kanpur के शास्त्री नगर निवासी और पूर्व पार्षद राघवेंद्र अपने दो बेटों के साथ 20 मई को देहरादून और मसूरी घूमने गए थे। वापसी में उन्होंने शताब्दी स्लीपर बस बुक की, जो हरिद्वार से कानपुर आ रही थी। यात्रा के दौरान उनके 12 वर्षीय बेटे का अचानक पेट खराब हो गया। बेटे ने बस के टॉयलेट में दीर्घशंका की, जिसके बाद ड्राइवर महेंद्र सिंह ने आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर बस रोक दी और किशोर को जमकर बेइज्जत किया।

“जाओ अपने बाप को बुलाओ”—ड्राइवर की बदतमीजी

ड्राइवर ने किशोर से कहा—”टॉयलेट में जो गंदगी की है, अब जाकर अपने बाप को बुलाओ, वही साफ करेगा।” जब पिता पहुंचे और विरोध किया तो ड्राइवर ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। साथ ही कहा कि जब तक टॉयलेट साफ नहीं होगा, बस आगे नहीं चलेगी। ड्राइवर की धमकियों से सहमा किशोर खुद टॉयलेट साफ करने लगा। इस दौरान पिता ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया।

पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल

वीडियो वायरल होने पर Kanpur पुलिस ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर फजलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार, चालक पर गाली-गलौज और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, राघवेंद्र का कहना है कि ये धाराएं बहुत हल्की हैं। उनका बेटा मानसिक सदमे में है और बस मालिक के रसूख के चलते आरोपी पर सिर्फ शांतिभंग में चालान काटा गया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

देशभर में मौसम का बदला मिजाज: कहीं तेज बारिश तो कहीं गर्मी का कहर, दिल्ली में कल से राहत के आसार

Exit mobile version